Artificial intelligence kya hai | Artificial intelligence क्या है | AI कैसे काम करता है | Techo Hind

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी, Artificial intelligence kya hai 

 

तो कैसे हो दोस्तो, आप ने artificial intelligence के बारे में ज़रूर सुना होगा। आप लोगो ने अगर नही सुना या फीर artificial intelligence के बारे जानना चाहते है। तो आज हम अपलोगो को Artificial Intelligence (AI) से जुडी कुछ ऐसी जानकारी देंगे। जो computer science से जुडी बहुत बड़ी और Technology से related जानकारी होगी।

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

जो Automatic Machine, Robot, Washing Machine etc. में जीस Technology का इस्तेमाल होता है, वो Artificial Intelligence (AI) से ही जुड़ा होता है.

अगर हम सिर्फ इन word का meaning हिंदी में जानना चाहें तो Artificial का मतलब “कृत्रिम” यानि की इंसानों के जरिए बनाये जाने वाला, और Intelligence का मतलब “बुधिमत्ता” यानि खुद सोचने की शक्ति होना है.

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

Friends, यह जो Intelligence Power होती है। वो हम इंसानों के दिमाग में अपने आप बड़ती चली जाती है। कुछ चीज देख कर, कुछ सुन कर, कुछ touch कर के हम यह सोच लेते हैं, की उस चीज़ के साथ कैसा behave करना चाहिए। ठीक इसी तरह से Robot के अंदर भी एक तरह का Intelligence Develop कराया जाता है. जिसको Artificial Intelligence(AI) कहते हैं.

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

अब Artificial Intelligence(AI) एक बहुत ही बड़ा topic है। इसमें हर रोज कुछ न कुछ research हो रहे हैं। आपने Robot Movie भी देखी होगी। जो कुछ इस तरह के Artificial intelligence (AI) पर based है।

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

मैं इतना जानता हु। अभी आपके मन में कुछ न कुछ खिचड़ी पक रही होगी। For example:- Artificial Intelligence (AI) क्या इसी को कहते है । या फिर Artificial Intelligence (AI) को future में कैसे control करेंगे।
दोस्तो आप ने अभी तक जो भी पढ़ा ये बस artificial intelligence (A की एक छोटी सी जानकारी थी।

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

 

My New Website

दोस्तों Artificial Intelligence (AI) जैसी intelligence techonology, जिसमे खुद या फिर अपने आप से किसी काम को करने कि समझ आजाए। या फिर आपके computer में मनुष्य जैसे सोचने और किसी भी काम को करने की छमता हो। तो इसी तरह की technology को  Artificial Intelligence(AI) के नाम से जाना जाता है।

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

Artificial Intelligence(AI) सिर्फ एक तरह के नहीं होते।   यह कई तरीको से इस्तेमाल होते है, कई तरह के ऐसे Artificial Intelligence (AI) है। जिनको  हम लोग कई सालो या फिर बहुत पहले से इस्तेमाल करते आ रहे है। मुझे जहा तक पता है। अपको ये पता नहीं होगा। अभी इसके कई तरह के upgrate किए जायेंगे और इसको future में और बेहतर और इस्तेमाल में लाने लायक बनाया जाएगा।
तो दोस्तों चालिए दिखते है। Artificial intelligence कितने तरह के होते है।

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

कृत्रिम बुद्धिमत्ता(AI) के प्रकार – Types Of  Artificial Intelligence:-

दोस्तो Artificial Intelligence को short फॉर्म में AI भी कहा जाता है। मजेकी बात ये है कि artificial intelligence को तीन भाग में बटा गया है।
पहले नंबर पर है Weak AI
दूसरे नंबर पर है Strong AI
तीसरे नंबर पर है Singularity AI…

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

(i) Weak AI (कमजोर कृत्रिम बुद्धिमत्ता):-

दोस्तो Weak AI के बारे में अगर हम बात करे तो  यह Artificial Narrow Intelligence के नामसेभी जाना जाता है। Weak AI कुछ ऐसे तरीके के intelligence है।  जो सिर्फ किसी एक specific काम या फिर किसी एक specific device के काम कराने के लिए बनाया जाता है।
जैसे कि:- अगर आप का Computer Ludo game अपके साथ खेलता है। तो वो Ludo खेलने में ही expert होगा। लेकिन इसके आलावा यह weak AI कुछ और नहीं कर सकता है। जब तक आप कोई Command ना दे तब तक।  या फिर हम बात करे Flipkart, amazon जैसे online Shopping Sites में जो recommendation हमे आते है,  अगर आप कुछ search करते है, तो वह आपके मुताबिक आपके ज़रूरत कि चीज़ दिखाता है। तो ये sites ये काम करने में माहिर है। लेकिन ये ludo game नहीं खेल सकता है। दोस्तो तो ऐसे Artificial Intelligence जो सिर्फ एक Specific Area, या किसी एक काम काम में माहिर हो, इसे Artificial Narrow Intelligence या फिर weak AI माना जाता है।

दोस्तो, आशा है आपको यह समझ में आ गया होगा कि Weak AI क्या होता है, किस तरह काम करता है, और यह क्यों एक ही device में केवल एक ही काम कर सकता है।

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

(ii) Strong AI (शक्तिशाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता):-
दोस्तो, अगर  बात करे हम इंसान के दिमाग का तो ये बहुत ही complicated है। हम इंसान के पास बहुत ज्यादा Common Sense है। या फिर ये कहे कि इस तरह कि Intelligence है। जो एक machine में शायद नहीं आ सकती है, या फिर बहुत कुस्किल है। दोस्तो, तो एक Machine को हम इंसान के दिमाग जैसा बनाने के लिए।  Strong AI  को इस्तेमाल में लाया जाता है। जिसे Artificial General Intelligence के नाम से भी जाना जाता है।

Artificial Intelligence kya hai (AI) पूरी जानकारी

दोस्तो, Strong AI एक ऐसा system है। जिस जगह पर हम इंसानो के दिमाग और Machine दोनों लगभग बराबर होते है। मतलब जो काम आप कर सकते है। आप जो सोच सकते है और बहुत सी ऐसी आम बाते है। जिसे हम इंसान आराम से कर लेते है। अगर वही सभी काम एक robot या एक machin करे तो हम उसे Strong AI कहेंगे। इसी तरह के AI को artificial general intelligence भी कहा जाता है।
दोस्तो,  Strong AI का इस्तेमाल अभी तक नहीं किया गया है। या शायद अपको यह 2030 या फिर 2050 तक देखने को मिले। तब आपको ऐसे कई तरह के machine, ऐसे कई तरह के Robot देखने को मिलेंगे जिनका intelligence level हम इंसान के बराबर होगा।

Rate this post

Leave a Comment