Seo Kya Hai | SEO क्या है | SEO सीखे हिंदी में |

SEO Kya Hai | SEO क्या है


दोस्तो क्या आप जानते है Seo एक ऐसी चीज है जिसे अगर आप अच्छे से समझ गए और करने लगे तो आप अपने यूट्यूब वीडियोस में या फिर अपने ब्लॉग में लाखों में ट्रैफिक ला सकते है तो आज हम Seo के बारे में जानेंगे कि ये क्या होता है तो आय्ये देखते है Seo kya hai

✓ आगया apple का नया phone

Seo Kya Hai


Seo Kya Hai


Seo का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है। Seo के नाम मे ही इसका राज छुपा है। लेकिन वो कैसे ?

दोस्तो Seo मतलब ही Search Engine Optimization होता है। तो ? आइये मैं आपको समझाता हूँ


जैसे Google एक search engine है , जब हम गूगल में कुछ search करते है तो हमे गूगल हमारे search किये हुवे कीवर्ड से रिलेटेड अर्टिकल्स हमें दिखाता है लाखो में हमारे सर्च किये हुवे रिजल्ट्स आते है और हम लोग कोई एक ब्लॉग में चले जाते है।

Seo Kya Hai

 लेकिन जो results हमे गूगल टॉप 10 में दिखाता है हम उसी में जाते है। लेकिन दोस्तो गूगल में तो लाखों रिजल्ट्स है लेकिन हम टॉप 10 रिजल्ट्स में ही क्लिक करते है।तो जो टॉप 10 में रिजल्ट्स आते है वो लाखो कीवर्ड्स को पछाड़ कर टॉप 10 में आते है और वो SEO की मदद से होता है। उन्होंने अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत ही अच्छे से SEO किया होता है।


Seo कितने प्रकार के होते है ? Types Of SEO


Seo 3 प्रकार के होते है आइये देखते है कौन कौन

Seo Kya Hai

Seo Kya Hai

1. On Page SEO

On Page Seo Kya Hota Hai दोस्तो Onpage Seo आपको अपने ब्लॉग  के आर्टिकल में करना पड़ता है जैसे अच्छे इमेजेस लगाना alt text के साथ अच्छे से keyword placement करना internal linking करना external linking करना अपने आर्टिकल को अच्छे आए सजाना पड़ता है जिससे आपकी रैंकिंग बढ़ती है।

० आ गया Realme का नया OS क्या अपका फोन है इस लिस्ट में यहा देखें…

2. Off Page SEO

Off page seo kya hota hai दोस्तो off page seo आपको अपने ब्लॉग के बाहर करना पड़ता है जैसे अपने ब्लॉग या आर्टिकल को social media पर शेयर करना अपने ब्लॉग को promote करना backlink बनाना।

Seo Kya Hai


Backlink kya hai

मतलब आपके ब्लॉग या आर्टिकल का लिंक किसी दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग पर डलवाना उसे बैकलिंक कहते है backlink आपको अच्छे traffic वाले वेबसाइट या ब्लॉग से लेना है ताकि आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आये।

Seo Kya Hai

Seo Kya Hai

3. Local SEO

Local Seo का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आपकी कोई दुकान या होटल या रेस्टोरेंट है और आप उसे google में रैंक करवाना चाहते है इसमें आपको अपने address के मुताबिक ऑडियंस टारगेट करना पड़ता है।

Seo Kya Hai

आइये थोड़ा image seo के बारे में भी जानते है।

Image SEO Kya Hai दोस्तो Image Seo करके आप बहुत अच्छा ट्रैफिक ला सकते है इमेज seo आपको अपने आर्टिकल के इमेजेस में करना होता है images में आपको alt text लगाना होता है alt text में आपके आर्टिकल का main keyword होना चाहिए।जब कोई आपके कीवर्ड को search करेगा और images देखेगा तो आपका भी इमेज आएगा जैसे ही वो क्लिक करेगा आपके ब्लॉग पर आ जायेगा इससे आपको बहुत अच्छा ट्रैफिक मिलेगा।


Conclusion :-

आज हमने ये जाना की SEO Kya Hai आपको ये जानकारी कैसी लगी ज़रूर कमेंट करके बताये और अगर कुछ कमी लगी तो भी हमे ज़रूर बताये हमारे ब्लॉग को email subscription के द्वारा subscribe ज़रूर करले ताकि ऐसे ही जानकारी वाले आर्टिकल सीधे आपके mail में आ जाये। धन्यवाद।

Rate this post

Leave a Comment