Share Market Kya Hai | शेयर मार्केट क्या है | Share Market In Hindi

Share Market Kya Hai

Share Market एक ऐसी मार्किट है। जहाँ पर लोग दूसरी कंपनियों का शेयर खरीदते है। इसका मतलब यह होता है कि किसी कम्पनी का हिस्सेदार बनना जब कोई आदमी किसी कंपनी का share खरीदता है। तो वह उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है। मतलब आप उस कंपनी के कुछ प्रतिशत के मालिक बन जाएंगे।


अगर आप एक इंडक्शन खरीदना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।


और जब कंपनी को मुनाफा होता है। तो वह आदमी उस Share को बेच देता है जिससे उसे भी मुनाफा होता है आइये share market क्या है इसके बारे थोड़ी और जानने की कोशिश करते है Example के साथ।
Share Market Kya Hai

Example :- मान लीजये आपने Jio कम्पनी का एक share ₹2000 में खरीदा कुछ दिनों के बाद उस शेयर की कीमत बढ़ गयी और बढ़ कर ₹3000 हो गयी मतलब कम्पनी को अच्छा मुनाफा हुआ तो आप उस शेयर को ₹3000 में बेच सकते है इसका मतलब आपको भी ₹1000 का मुनाफा हुआ। लेकिन अगर कंपनी को घाटा हुआ और शेयर की कीमत ₹1000 हो गयी तो आप चाहे तो उस share को hold कर सकते है। मतलब कुछ दिन इंतजार करे जब share का price ₹3000 के ऊपर चला जाए तो आप उस share को बेच कर मुनाफा कमा सकते है। 

Share Market Kya Hai ये तो आपने जान लिया आइये जानते है कि शेयर मार्केट में किसको पैसा लगाना चाहिये।

शेयर मार्केट में किसको पैसा लगाने चाहिए ?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको ये जान लेना है। कि शेयर मार्केट में पैसा लगा कर लोग करोड़पति भी बन जाते है। लेकिन शेयर मार्केट में पैसा गवा कर लोग रोड पर भी आजाते है, ऐसा क्यों ! तो मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि शेयर मार्केट में जितना फायदा होता है। उतना नुकसान भी होता है तो आपलोगो को ये ध्यान रखना है कि, आप नुकसान को सह सकते है या नहीं ? अगर “हाँ” तो आप शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते है। अगर “नहीं” तो आप न ही लगाए तो अच्छा है। Share Market में पैसे लगाने के लिए आपके पास आपका Demat Account होना ज़रूरी हैं।

Demat Account क्या हैं ?

Demat account का मतलब है। दो तरह के share को या फिर उन shares के पैसे को एक account में जमा कर सके। अब आप कहेंगे यह दो तरह के share क्यों दोस्तो share तो तरह का होता है। एक share को Equity Share कहते है। दूसरे को preference Share कहते है। अब दोस्तो इन दोनो में अंतर क्या होता है। दोस्तो अगर इसके बारे में अपको जानना है।  तो comment Box में अपना सुझाव जरुर दे अगर अपको share Market या फिर business से जुडी और भी जानकारी चाहिए तो comment करे दोस्तो Demat account को इस तरह भी समझ सकते है। 
Demat Account उसे कहते है जहां आपका पैसा रखा जाता है जिससे आप शेयर मार्केट में पैसे लगाते है और जब आप मुनाफा कमाते है तो वो पैसा भी आपके Demat Account में ही आता है आपका Demat Account आपके Saving Account से लिंक रहता है Demat Account के पैसे आप Saving Account में ट्रांसफर कर सकते है

Share Market Kya Hai

Share Market में पैसे कैसे लगाए ?

शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आप ढेर सारे पैसे लगाए आप ₹100 से भी शुरू कर सकते है जिससे आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा। शेयर मार्केट में पैसे आप ऑनलाइन भी लगा सकते है शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए आपको अपना Demat Account खोलना पड़ेगा Demat Account आप किसी दलाल (Broker) के पास जाकर खुलवा सकते है या तो आप Online अपना Demat Account खोल सकते है। जैसे कि Upstox एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपना Demat Account खोल सकते है और शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते है।

दोस्तों आप चाहे तो upstox में अकाउंट भी खोल सकते है। बहुत ही आसान है।  उसके लिए अपको PAN Card , Adhar Card , एक Bank Account , अपका Singnature, Photo, Phone number, E-mail और address चाहिए होगा उसके साथ साथ कुछ पैसे जो demat account Open करने का charge लगता है।  सिर्फ एक बार उसके बाद आपके अपको 15 से 1 महीने के अन्दर अपको user ID और password आपके email पर भेज दिया जाएगा। अगर अपको demat account खोलना है। तो upstox के application को download करने के लिए link पर click करे :- https://bv7np.app.goo.gl/5RsH

Conclusion :-

आज हमने ये सीखा की Share Market Kya Hai
अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी कमी लग रही है तो ज़रूर कमेंट करे और नीचे दिए गए Email Subscription बटन दबा कर हमारे ब्लॉग को ज़रूर सब्सक्राइब करे जिससे कि आपको हमारे ब्लॉग के नए नए आर्टिकल आपके Gmail पर तुरंत मिल जाये।
Rate this post

Leave a Comment