Crypto Currency Kya Hai | पूरी जानकारी |

Crypto Currency Kya Hai

Crypto Currency Kya Hai

 

दोस्तो स्वगत है। अपका हमारे इस crypto currency के सबसे पहले article पर आज हमलोग crypto currency के बारे में जानेंगे की क्या crypto currency भारत में legal है। मतलब कानूनी तौर पर crypto currency सही है। या नहीं।
दोस्तों लेकिन उससे पहले हमे crypto currency के बारे में जानना होगा। Crypto currency कैसे काम करता है। क्या crypto currency में invest करना सुरक्षित है, या नहीं ?
तो दोस्तों क्या हो अगर मैं आपको 1 crypto coin दू जिसकी किमत सिर्फ और सिर्फ 1 पैसा हो मतलब 1 रूपय का 100 crytpo coin और वही भविष्य में 1 crypto coin  अपको 10 रुपए का मिले।
मतलब वो जो 1 रुपए अपने खर्च किया था, और 100 crypto coin खरीदे थे। अब वही 100 crypto coin मतलब एक crypto coin 10 रुपए का हो गया। अब अगर calculation करे तो,
जैसे:-   दस साल पहले 1 रुपए = 100 crypto coin.
          आज के समय में 10 रूपए = 100 crypto coin.
Diagram :-
इस हिसाब से अगर देखा जाए तो अपको दस पहले अपने जो 1 रूपए खर्च किए थे। अब वही एक रूपए 1000 रुपए हो गए। लेकिन ये बस हम अंदाजा लगा कर बता रहें है। इससे भी कई गुणा किमत बढ़ता है। तो दोस्तों आप समझ सकते है। कितना ज्यादा फायदा है। Crypto currency में पैसे invest करना।
Crypto Currency Kya Hai

 

Crypto Currency Kya Hai

दोस्तों यह सब जो भी आपने पड़ा इसमें crypto currency कि basic जानकारी थी, और फायदे से जुडी कुछ बातें जैसे invest करना।
Crypto currency kya है। यह कैसे काम करता है। और crypto currency कि शुरुआत कैसे हुई।
दोस्तो बात सिर्फ़ 13 साल पहले की है। 31 अक्टूबर 2008 को एक इंसान जिसका नाम है, SATOSHI Nakamoto जिन्होंने इन्टरनेट पर एक paper publish किया। Satoshi Nakamoto का मकसद पेपर की पहली लाइन से ही समझ आ गया था।

Satoshi Nakamoto लिखते है।

A  version of electronic cash that would allow payments to be sent directly from one party to another party without going through a financial institution.

मतलब:- crypto currency एक digital asset है। जिसके उपर central bank या financial institutions का कोई नियंत्रण या control नही।

Crypto Currency Kya Hai

० जैसे कि US Dollor को US का Central Bank control करता है।
० और जैसे  Indian Rupee को RBI Control करता है।
वैसे ही Crypto currency को कोई बैंक या कोई ऐसा financial institutions का control नही है। मलब main financial institutions नही है। जो crypto currency को control करता है।
उस समय crypto currency एक idea था। एक इंसान के मन में लेकिन अब हर रोज लोग लाखो करोड़ों कि trading करते है। Crypto exchange जैसे platform पर। दोस्तों ऐसे ही एक प्लेटफार्म है। CoinDCX Aap जहा पर आप बडी ही आसानी से Crypto currency को खरीद और बेच सकते है। अगर अपको downlod करना है। तो यहाँ जाए Download CoinDCX 

 

Crypto Currency Kya Hai

 

Crypto Currency Kya Hai

दोस्तों satoshi nakamoto के पेपर और Crypto currency को समझ ने के लिए। हमे अपना आर्थिक इतिहास मतलब Economy के कुछ महत्वपूर्ण बातो को जानना बहुत ही जरूरी है। दोस्तों हमारे जो पैसे (financial system) को  इस्तेमाल करने के तरीके है। वो भरोशे पर आधारित है।
Currency, Notes और coins कि हमारे समाज में इसलिए value है। क्यों कि government और central bank के द्वार यह एक भरोसेमंद जरिया है। आप 500 का नोट लो और उसमे देखोगे तो वहा पर लिखा है। मैं धारक को 500 रुपए अदा करने का वचन देता हु, और वचन दे रहें central Bank  मतलब reserve Bank of India के governor उनका हस्ताक्षर (sing) देखने को मिलेगा ठिक वही निचे। मतलब इस हस्ताक्षर (sing) के बीना कोई वैल्यू नहीं है। यह नोट एक मामुली सा कागज बन जाएगा अगर इस पर हस्ताक्षर ना हो, इस नोट की कोई भी कीमत नही रहेगी।

Crypto Currency Kya Hai

यहां पर एक छोटी सी लेकिन एक बहुत interesting कहानी है। प्रथम विश्व युद्ध के बाद America दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन गया था। बाकी के सारे देशों को अपनी मुद्रा (currency) को US के Dollar के साथ जोड़ना पड़ा। US Dollar किस्से जुड़ा था। किस्से guranteed था। सोने के भंडार से मतलब gold reserve से, जो असली किमत होती है।
Crypto Currency Kya Hai

Crypto Currency Kya Hai

वो सोने और चांदी में होती है। लेकिन सोने को pocket में लेकर घूमना practical नही है। जिस वजह से currency और note बनवाया गया है। लेकिन सन् 1971 ई में US ने इस gold standard के कानून को खत्म कर दिया, और उसके बाद से बाकी के सारे देशों के central bank अपनी मर्जी से note छाप सकते थे।
लेकिन इस सब से क्या लेना देना है। Bitcoin और crypto currency का यही कि आप अंदाजा लगा सकते हो दोस्तो सरकार और banks मतलब central bank खास करके, कितने ताकतवर है। पैसे और monetary policy के मामले में, बात यह है। दोस्तो जब bank में आप अपने पैसे जमा करते हो एक तरह से bank को उस पैसो के साथ खेलने कि अनुमति दे रहें हो। Banks इन्हीं जमा राशीयो से कंपनियां और जनता को loan देते है। इसी वजह से जो अपको return मतलब interest मिल पता है

आगे की बात हम दूसरे आर्टिकल में करेंगे तब तक के लिए आप notification को ऑन कर ले और ईमेल से सब्सक्राइब कर ले ताकि नए आर्टिकल आप तक जल्द से जल्द पहुंच जाए।

Conclusion :- मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल आपलोगो को पसंद आया होगा ज़रूर कमेंट में बताये और अगर Crypto Currency के बारे आपको कुछ समझ नही आया हो तो प्लीज हमसे कमेंट में पूछे।

Rate this post

2 thoughts on “Crypto Currency Kya Hai | पूरी जानकारी |”

Leave a Comment