Google Search Console क्या है | गूगल में site कितने देर में दिखाई देती है | how to submit sitemap to google

Google Search Console में अपनी वेबसाइट कैसे submit करे ? और हमारी वेबसाइट कब तक गूगल में Index हो जाती है आइये जानते है।

1. Google Search Console kya hai ?


दोस्तों पहले हम जानते हैं कि गूगल सर्च कंसोल क्या होता है ? और इसका इस्तेमाल हम कहां करते हैं ?

तो दोस्तों गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल हम अपनी वेबसाइट को गूगल में दिखाने के लिए करते हैं, अगर आपने अपनी वेबसाइट बनाई है तो आपको गूगल पर दिखाने के लिए गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को सबमिट करना पड़ता है।

जिसके लिए हम को गूगल सर्च कंसोल में जाना पड़ता है और अपनी आईडी बना लेनी पड़ती है आइए जानते हैं कि गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को कैसे सबमिट करेंगे।

इसे भी पढ़े :- Online Paise Kaise Kamaye

2.Google Search Console Me Account Kaise Banaye ?

तो हमें सबसे पहले Google में search करना है “Google Search Console” और Google Search Console में आने के बाद आपको Start पर क्लिक करना है।
Start

उसके बाद आपने जो email से अपनी वेबसाइट बनाई है उससे ही आपको sign up कर लेना है उसके बाद आपको url prefix पर क्लिक करना है और अपनी वेबसाइट का url देना है और फिर आपका एकाउंट automatic verify हो जाएगा।

Select Url Prefix

लेकिन अगर आपका एकाउंट verify नही होता है तो आपको settings पर क्लिक करना है और आपको Ownership verification पर क्लिक करना है और HTML Tag या Google Analytics Code और भी बहुत सारे ऑप्शन है verify करने के लेकिन मैने दोनों से verify किया है आप कोई एक से ही verify कर सकते है|




3 . HTML Tag से verify करने का तरीका।


HTML Tag पर आपको क्लिक करना है आपको एक Code मिलेगा उसको आप copy कर ले और अपने blogger या word press के theme में जाकर head के नीचे पेस्ट कर दे जिससे आपका एकाउंट verify हो जाएगा।


4. Sitemap कैसे बनाये ?

Sitemap एक बहुत ज़रूरी चीज है जिसे आपको बना बहुत ज़रूरी है अगर आप अपनी sitemap नही बनाएंगे तो आपका वेबसाइट इंडेक्स नही होगा अपनी वेबसाइट का sitemap बनाने के लिए आपको Sitemap Generator पर जाना होगा और अपनी वेबसाइट का url enter करके sitemap बना लेना है फिर आपको एक code मिलेगा जिसे आपको कॉपी करना है और अपने Blogger या Word Press पर robot.txt के सेटिंग में पेस्ट कर देना है उसके बाद आपको Google Search Console में sitemap के option पर क्लिक करना है और sitemap.xml लिखकर Submit कर देना है। अब आपका वेबसाइट तैयार है इंडेक्स होने के लिए।

5. Google Search Console me website submit karne ka baad kab tak google me website dikhne lagta hai ?

दोस्तो जब आप अपने वेबसाइट को Google Search Console में Submit कर देते है तो आपको कुछ दिनों तक wait करना पड़ता है index होने के लिए लेकिन अगर wait करने के बाद भी आपका website index नहीं हो रहा है तो आप Google Search Console में Url Inspection Tool का इस्तेमाल करये अपने वेबसाइट का url enter करये और request indexing पर क्लिक करये आपका वेबसाइट जल्द ही Index हो जाएगा।


Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तो आज मैंने आपको Google Search Console के बारे में बताया अगर आपका कोई सवाल है तो आप ज़रूर कमेंट करके हमसे पूछे कोई भी सुझाव है तो भी हमे ज़रूर बताए। ये आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।






Rate this post

Leave a Comment