Jio Plans – जियो के सभी Prepaid प्लान – Jio ke sabhi plans

Jio Plans तो बहुत सारे है दोस्तों लेकिन आज मैं आपलोगो को Jio के सारे Prepaid Plans बताने वाला हुु जिसकी मदद से आप अपने पसंद के jio plans को चुन पाएंगे तो चलिए सबसे कम दाम वाले jio plan से शुरू करते है।



Jio plans में सबसे सस्ता प्लान ₹98 का है दोस्तो ये प्लान अभी हाल ही में लांच किया गया है दोस्तो यह एक बहुत ही अच्छा jio plan है क्योंकि इसमें आपको हर दिन 1.5GB data मिलेगा और unlimited calling, एक दिन का नेट खत्म हो जाने पर 64kbps नेट unlimited मिलेगा और jio subscriptions आपको फ्री मिलेगा इस jio plan की validity 14 दिनों तक होगी।


Jio plans में इसके बाद ₹149 का jio plan आता है इसमे दोस्तो आपको रोज 1GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलता है रोज का डेटा खत्म हो जाने पर 64kbps unlimited डेटा मिलता है इसका मतलब यह है कि नेट की स्पीड बहुत धीरे हो जाती है इसकी validity 24 दिनों तक होती है और आपको jio subscriptions फ्री मिलता है मतलब jio के और दूसरे apps को फ्री में use कर सकते है आप।

Jio plans में इसके बाद ₹198 का jio plan आता है इसमें आपको रोज 1.5GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलता है दोस्तो जब आपका रोज का डेटा खत्म हो जाता है तो आपको 64kbps unlimited डेटा मिलता है और jio के कुछ apps के subscription फ्री मिलता है इस्की validity 28 दिनों तक होती है।


Jio plans में इसके बाद ₹249 का प्लान आता है इसमें आपको रोज 2GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलता है दोस्तों जब आपका रोज का डेटा इसमें खत्म हो जाता है तो आपको 64Kbps का Unlimited डेटा मिलता है और jio के Subscriptions फ्री मिलते हैं इसमे भी आपको रोज 100 sms करने की सुविधा मिलती है इसकी Validity 28 दिनों तक होती है यह एक काफी अच्छा jio plan है।


Jio plans में इसके बाद ₹349 का प्लान आता है इसमें आपको रोज 3GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलता है दोस्तों इस की Validity 28 दिनों की होती है और जब आपका नेट खत्म हो जाता है तो 64Kbps का Unlimited डेटा मिलता है इसमें भी दोस्तों आपको रोजाना 100 sms करने की सुविधा मिलती है jio के सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं यह भी एक अच्छा jio plan है।


jio plans में इसके बाद ₹399 का plan आता है इसमें आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलती है इसमें भी आपको रोजाना 100 sms करने की सुविधा मिलती है और jio के subscriptions फ्री मिलते हैं इसकी Validity 56 दिनों तक होती है दोस्तों यह एक काफी अच्छा jio plan है।


jio plans में इसके बाद ₹401 का प्लान आता है इसमें आपको रोजाना 3 जीबी डाटा मिलता है और extra 6 GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling आपको इसमें मिलता है दोस्तों इसमें भी आपको 100 sms रोजाना करने की सुविधा मिलती है और दोस्तों jio के कुछ Subscriptions फ्री मिलते हैं और इसकी Validity 28 दिनों की होती है।


jio plans में इसके बाद ₹444 का plan आता है इसमें आपको रोजाना का 2GB डेटा मिलता है और नेट खत्म हो जाने पर आपको Unlimited 64Kbps डेटा मिलता है और Unlimited Calling की सुविधा मिलती है इसमें भी दोस्तों आपको रोजाना 100 sms करने की सुविधा मिलती है और jio के कुछ Subscriptions फ्री मिलते हैं दोस्तों इस की Validity 56 दिनों तक होती है।


jio plans में इसके बाद ₹555 का plan आता है इसमें आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling की सुविधा मिलती है नेट खत्म हो जाने पर 64Kbps Unlimited डेटा मिलती है दोस्तों आपको इसमें भी 100 sms रोजाना करने की सुविधा मिलती है और jio के कुछ Subscriptions फ्री मिलते हैं और दोस्तों इस की Validity 84 दिनों तक होती है या एक काफी अच्छा Plan है।

jio plans में इसके बाद ₹598 का plan आता है इसमें भी आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलती है नेट खत्म हो जाने पर 64Kbps Unlimited डेटा मिलती है और इसमें रोजाना 100 sms की सुविधा मिलती है लेकिन दोस्तों इसमें आपको Disney+Hotstar का Subscription मिलता है और दोस्तों 5 और jio के Subscriptions फ्री मिलते हैं।

jio plans में इसके बाद दोस्तों ₹599 का plan आता है इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलती है दोस्तों इसमें भी आपको 100 sms रोजाना करने की सुविधा मिलती है और नेट खत्म हो जाने पर 64Kbps Unlimited डेटा मिलती है दोस्तों इस की validity 84 दिनों तक होती है और इसके साथ jio के कुछ Subscription फ्री मिलते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा jio plan है।


jio plans में इसके बाद ₹777 का plan आता है इसमें आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है और 5gb extra डेटा मिलता है इसमें भी आपको Unlimited Calling मिलती है रोजाना 100 sms करने की सुविधा मिलती है नेट खत्म हो जाने पर 64Kbps Unlimited डेटा मिलती है इसकी Validty 84 दिनों तक होती है इसमें भी आपको jio के 6 Subscriptions मिलते हैं इसमें एक Subscriotion ज्यादा है वह है Disney+Hotstar का इसलिए इसका मुल्य ज्यादा है।


jio plans में इसके बाद ₹999 का plan आता है इसमें आपको रोजाना 3GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलती है और रोजाना 100 sms करने की सुविधा मिलती है नेट खत्म हो जाने पर 64Kbps Unlimited डेटा मिलती है दोस्तों इस की Validity 84 दिनों तक होती है और jio के कुछ Subscriptions फ्री मिलते है।


jio plans में इसके बाद ₹2121 का plan आता है इसमें आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलती है और रोजाना 100 sms करने की सुविधा मिलती है और jio के Subscriptions फ्री मिलते हैं और नेट खत्म हो जाने पर 64Kbps Unlimited डेटा मिलती है और दोस्तों इस की Validity 336 दिनों तक होती है।


jio plans में इसके बाद ₹2399 का plan आता है इस jio plan में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है और Unlimited Calling मिलती है और 100 sms रोजाना करने की सुविधा मिलती है और दोस्तों जिओ के Subscriptions फ्री मिलते हैं और नेट खत्म हो जाने पर 64Kbps डेटा Unlimited मिलती है और दोस्तों इस की Validity 365 दिनों तक होती है मतलब 1 साल तक आपको रिचार्ज कराना नहीं पड़ेगा यह रिचार्ज कराने के बाद 1 साल आप मजे से यूज कर सकते हैं यह प्लान आपको कैसा लगा आप कमेंट करें।

jio plans में इसके बाद ₹2599 का plan आता है इस jio plan में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है और 10GB extra डेटा मिलता है और 100 sms रोजाना करने की सुविधा मिलती है और Unlimited Calling मिलती है डेटा खत्म हो जाने पर 64Kbps डेटा Unlimited मिलती है और दोस्तों आपको इसमें jio के कुछ Subscriptions फ्री मिलते हैं जिसमें कि डिजनी प्लस हॉटस्टार का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है इसकी Validity 365 दिन मतलब 1 साल तक होती है यह भी एक अच्छा jio plan है।





 jio plans में इसके बाद ₹4999 का plan आता है इस jio plan में आपको रोजाना डेटा नहीं मिलता है इसमें आपको एक बार 350GB डेटा दिया जाता है जिसे आप Use कर सकते हैं और Unlimited Calling मिलता है इसमें रोजाना 100 sms करने की सुविधा मिलती है और दोस्तों इस की Validity 360 दिनों तक होती है और jio के कुछ Subscriptions फ्री मिलते हैं।


तो दोस्तों आपको कौन सा jio plan पसंद आया आप हमें कमेंट के द्वारा बताएं और यह आर्टिकल पढ़कर आपको कैसा लगा आप जरूर कमेंट करें और दोस्तों इसी तरह के कमाल के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पोस्ट को सब्सक्राइब करें जो एक नोटिफिकेशन आपको आ रहा है उसको अलाव करें तो दोस्तों मिलते हैं इसी तरह के कमाल के दूसरे आर्टिकल के साथ आप सभी का धन्यवाद हमारा Article पढ़ने के लिए।
Rate this post

1 thought on “Jio Plans – जियो के सभी Prepaid प्लान – Jio ke sabhi plans”

Leave a Comment