Poco M3 Pro 5G – क्या आपको ये 5G Phone लेना चाहिए – Poco M3 Pro Specifications

 तो दोस्तों क्या आप भी एक 5G मोबाइल लेना चाहते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हो दोस्तों की इंडिया में 5G जल्द ही launch होने वाला है और दोस्तों आने वाले समय में 5G का बहुत ही क्रेज बढ़ने वाला है। तो दोस्तों क्या आप भी अपने लिए एक 5G मोबाइल लेना चाहते हो वह भी कम दाम में सस्ते दामों में हाँ दोस्तो मैं बात कर रहा हूं Xiaomi के Poco M3 Pro के बारे में तो दोस्तों मैं आपको इस फोन की सारी अच्छी बातें बताने वाला हूं और क्या कमी है इस फोन में वह भी बताने वाला हूं और मेरा क्या कहना है कि यह फोन आपको लेना चाहिए या नहीं वह भी आपको पता चलेगा तो दोस्तो poco m3 pro के specifications देखते है।

Poco m3 pro specifications

० आ गया Realme का नया OS क्या अपका फोन है इस लिस्ट में यहा देखें…

Camera :- 48mp+2mp+2mp Front camera 8mp

दोस्तों फोन में आजकल कैमरा सबको अच्छा चाहिए होता है तो दोस्तों इस फोन की कैमरे की मैं क्या ही बात करूं इस फोन में आपको 3 कैमरा मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डक्ट कैंसर मिलता है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है

 

 

Processor :- MediaTek Dimensity 700, 5G processor 7nm based

तो दोस्तों फोन का सबसे मेन चीज प्रोसेसर होता है आज के समय में दोस्तों Gaming ज्यादातर लोगों को बहुत पसंद है तो इसलिए लोग अच्छा प्रोसेसर वाला फोन लेना चाहते हैं तो दोस्तों इस फोन में बहुत ही कमाल का प्रोसेसर मिलता है जो कि MediaTek Dimensity 700 है यह एक 5G Processor है और यह 7nm का Processor है मतलब बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है और बहुत ही तगड़ा Processor है गेमिंग के लिए, तो अगर आप गेम खेलते हैं तो आप इस फोन को ले सकते हैं दोस्तों यह आपको अच्छी Gaming दे देगा।

Display :- Full HD+ IPS Lcd Display , 90Hz , Corning Gorilla Glass 3 Protection

तो दोस्तों अब बात करें इस फोन की डिस्प्ले की इस फोन में दोस्तों Full HD+ IPS Display मिलता है जो कि 90Hz Refresh rate के साथ आता है मतलब बहुत ही smooth डिस्प्ले मिलता है जो आपको Gaming में बहुत ही मजा देने वाला है और दोस्तों एक अच्छी बात यह है कि इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है इससे आपका फोन थोड़ा सेफ रहता है गिरने से इसकी डिस्प्ले कैसी लगी आप कमेंट जरूर करें।

 

Memory :- 4GB Ram 64GB Storage , 6GB Ram 128GB Storage , UFS 2.2

तो दोस्तो बात करे poco m3 pro के मेमोरी के बारे में तो इस फोन में आपको दो Variant मिलती है पहले Variant है दोस्तों 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ, 4GB वाले Variant की कीमत केवल ₹13999 हैं और 6GB वाले Variant की कीमत ₹15999 है।

 

Battery :- 5000 mAh LiPo , 18 Watt Fast Charger

फ़ोन की सबसे जरूरी चीजों में से एक चीज बैटरी होती है दोस्तों poco m3 pro में आपको कमाल की धमाकेदार बैटरी मिलती है फोन की बैटरी आपको 5000 mAh की मिलती है यहां पर आप एक बार चार्ज करके आराम से पूरे दिन चला सकते हो उससे भी ज्यादा ही चला सकते अगर आप heavy use करते हो तो आपका नहीं भी तो 1 दिन चल ही जाएगा और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 18 Watt का Fast चार्जर भी मिलता है हाला की यह इतना फास्ट नहीं होता है लेकिन दोस्तों काम चल जाएगा इससे भी क्योंकि इसकी कीमत के हिसाब से सही है।

 

Network :- 2G, 3G , 4G , 5G

तो दोस्तों poco m3 pro खास बात क्या है यह फोन किस लिए फेमस है इसलिए क्योंकि इस Phone में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है आने वाले कुछ ही दिनों में इंडिया में 5G लॉन्च होने वाला है तो आप इस फोन को ले सकते हो क्योंकि इसमें 5G का नेटवर्क सपोर्ट आपको मिलता है।

 

Features :- Side mounted Fingerprint , accelerometer, proximity sensor, gyro sensor, compass

तो अब बात करें इस फ़ोन की कुछ और फीचर्स के बारे तो इसमें दोस्तों Side Mounted Fingerprint Sensor मिलता है मतलब जो पावर बटन होता है उसमें ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और Accelerometer Sensor Proximity Sensor Gyroscope और Compass और IR Sensor आपको मिलता है। इस फोन में आपको Type C चार्जर मिलता है यह मैं आपको बता देता हूं और ऊपर में सेकेंडरी माइक्रोफोन भी मिलता है हेडफोन जैक का सपोर्ट भी मिलता है और नीचे स्पीकर आउटपुट है।

Colour :- Blue, Black , Yellow

poco m3 pro मैं आपको तीन कलर Variant मिलते हैं एक है Blue एक है Black और एक है Yellow आपको कौन सा कलर अच्छा लगा आप जरूर कमेंट करके हमें बताएं दोस्तों

 

क्या poco m3 pro में Pubg Mobile खेल सकते है

दोस्तों एक सवाल आप सभी के मन में जरूर आता होगा कि क्या इस फोन में Pubg खेल सकते हैं क्योंकि Pubg का क्रेज बहुत ज्यादा है और ऐसे भी Pubg Mobile India हाल ही में लॉन्च होने वाला है दोस्तों तो मैं आपको बता दूं कि आप इस फोन में Pubg Game खेल सकते हो क्योंकि इसकी प्रोसेसर बहुत ही अच्छी दी हुई है। MediaTek Dimensity 700 5G एक बहुत ही अच्छा Processor है अगर आप Pubg या Free Fire खेलने के लिए यह फोन लेना चाहते हो तो आप ले सकते हो।

My New Website

क्या poco m3 pro आपको लेना चाहिए ?

दोस्तों अगर आपका बजट ₹14000 तक है तो आप इस फोन के साथ जा सकते हो आप इस फोन को खरीद सकते हो आपका बजट ₹16000 से ऊपर है तो आप और भी अच्छा फोन ले सकते हो और दोस्तो यह ₹14000 में एक बहुत ही अच्छा फोन है गेमिंग भी इसमें आप कर सकते हो इस रेंज में आपको और क्या चाहिए सबसे बड़ी बात कि इस रेंज में आपको 5G मिलता है यही तो इसकी खासियत है।

दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप हमें जरूर कमेंट करके बताएं आपको कोई भी Confusion है इस मोबाइल से रिलेटेड तो आप जरूर कमेंट में पूछे मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूंगा और दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप जरूर इसे शेयर करें और हमारे सोशलमीडिया  लिंक आपको नीचे दिए गए हैं आप उसमें हमें फॉलो जरूर कर ले यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Rate this post

Leave a Comment