Youtube Channel Kaise Banaye | Youtube Videos Par Views Kaise Laye | Youtube से लाखों रुपये कैसे कमाए

क्या आप भी घर बैठे लाखो रुपये कामना चाहते है ?

आज कल पैसा कमाना कौन नही चाहता क्योंकि लोगो का कहना है कि पैसा है तो सब कुछ है वैसे कुछ आप पैसे से सब कुछ तो नहीं खरीद सकते लेकिन अगर दूसरे नजरिये से देखा जाए तो पैसे से आप बहुत कुछ खरीद सकते है।
Youtube Channel Kaise Banaye



पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे कोई Job करके पैसे कमाता है तो कोई Business करके पैसे कमाता है। लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हमें कहीं जाना न पड़े और हम घर बैठे लाखो रुपये तक कमा पाए ?

तो इस सवाल का जवाब है हाँ ! हम घर बैठे पैसा कमा सकते है। लेकिन कैसे ?


वैसे तो घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है मैंने चार तरीके भी बताए है जिससे आप घर बैठे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है ये आप पढ़ सकते है :- घर बैठे पैसे कमाने के 4 तरीके , लेकिन आज हम सिर्फ एक तरीके के ऊपर बात करेंगे जो है YouTube. यूट्यूब से हम घर बैठे लाखो रुपये कैसे कमा सकते है ?
Youtube Channel Kaise Banaye



सबसे पहले हमें तो YouTube Channel बनाना पड़ेगा । लेकिन कैसे ? आइये जानते है।


लेकिन YouTube Channel बनाने से पहले आपको Niche सेलेक्ट करना पड़ेगा मतलब किस टॉपिक पर आप चैनल बनाएंगे और ये बहुत ज़रूरी चीज है आपको जिस चीज में ज्ञान है अच्छी जानकारी है या जिस चीज में आपको Interest हो उसी Topic पर चैनल बनाना है।

यह भी पढ़े :- Google Adsense Kya Hai

Youtube Channel Kaise Banaye


YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास एक Email Id होना चाहिये जो की सबके पास होता ही है।
आइये कुछ स्टेप्स में हम एक Youtube चैनल बनाएंगे आइये देखते है।
  1. अपने YouTube App खोलये
  2. उसके बाद आप बाएं साइड में सबसे ऊपर क्लिक करे जहां आपका प्रोफाइल का लोगो दिख रहा हो।
  3. अब आपके सामने Edit Name का ऑप्शन आ जायेगा उसमे आप अपने मन से एक अच्छा नाम रखये जो नाम से आप चैनल बनाना चाहते है और वहाँ पर ही आप अपना लोगो भी लगा ले और Create Channel के बटन पर क्लिक करे।

  1. आपका चैनल बन गया 😊😊😊

अब आपको अपने चैनल पर काम करना है आपको रोज वीडियो अपलोड करना है काम से कम एक वीडियो भी रोज आपको अपलोड करना होगा और वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और ऑडियो की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।


हमने वीडियो तो बना ली अब क्या करे ? 🤔


अब दोस्तो हमें वीडियो के लिए Thumbnail बनाना है।

Thumbnai क्या होता है? 


Youtube Channel Kaise Banaye


Thumbnail उसे कहते है जिसे लोग देख कर क्लिक करते है।

यह भी पढ़े :- Share market se paise kaise kamaye

दोस्तो थंबनेल आपको बहुत ही अच्छा और Attractive बनाना है ताकि लोग देखते ही क्लिक कर दे जिससे आपको अच्छे खासे views मिले।

Thumbnail भी बना लिया अब क्या करे ? 🤔

Youtube Channel Kaise Banaye

अब हमारी वीडियो भी बन गयी Thumbnail भी बन गया अब हम अपने वीडियो को YouTube पर अपलोड करेंगे।
लेकिन वीडियो अपलोड कैसे करेंगे ?
Youtube Par Channel Kaise Banaye



YouTube Par Video Upload Kaise Kare ? 🤔


दोस्तो जो नए लोग होते है वो वीडियो YouTube के App से अपलोड करते है लेकिन ये सही तरीका नही है आपको वीडियोस Chrome Browser से अपलोड करनी है।लेकिन कैसे ?

वीडियो अपलोड करने के लिए आपको अपना chrome ब्रोसर खोलना है और अपने वही email id से लॉगिन कर लेना है जिससे आपने अपना YouTube Channel बनाया था।
Youtube Channel Kaise Banaye

फिर आपको www.youtube.com खोलना है।और अपने chrome में Desktop मोड on कर लेना है।
Desktop mode on करने के लिए आपको chrome के बाएं साइड में सबसे ऊपर में तीन डॉट दिख रहा होगा उसपर क्लिक करना है और आपको वहां डेस्कटॉप मोड का ऑप्शन मिल जाएगा।

Youtube Channel Kaise Banaye

अब दोस्तो आपको youtube.com में सबसे ऊपर बाएं साइड में वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने Upload Video का Option आएगा उसपर आप क्लिक करेंगे उसके बाद दोस्तों अपलोड करने का ऑप्शन खुल जाएगा फिर आपको अपनी वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है और अपलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी अब दोस्तों आपके सामने टाइटल डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन आ जाएगा तो आपको टाइटल बहुत ही अच्छा लगाना है जो कि Seo Optimize हो

यह भी पढ़े :- Super Computer Kya Hai

फिर आपको डिस्क्रिप्शन कम से कम तो 150 words में लिखना है और दोस्तों आपको अच्छे से टाइटल लगाना है जिस भी रिलेटेड आप वीडियो बना रहे हो फिर नीचे दोस्तों Made For Kids का ऑप्शन आएगा अगर आप अपनी वीडियोस किड्स के लिए बना रहे हो तो वहां Yes करना है और अगर आप की वीडियोस किड्स के लिए नहीं है तो आपको No करना है

Youtube Channel Kaise Banaye

उसके बाद दोस्तों आपको नेक्स्ट कर देना है फिर आपको नेक्स्ट करते रहना है और लास्ट में वीडियो पब्लिश करने का ऑप्शन आएगा तो आपको वहां पर चार ऑप्शन मिलेंगे Private , Unlisted , Premier और Public , तो दोस्तों आपको अपनी वीडियो को Publish कर देना है नीचे में आपको एक Publish का बटन मिलेगा उस पर आप जैसी क्लिक करेंगे आपकी वीडियो पब्लिश हो जाएगी तो इस तरह से यूट्यूब पर आपको वीडियोस अपलोड करना है।

वीडियो तो अपलोड कर दिया लेकिन views कहाँ से आएंगे ?

Youtube Channel Kaise Banaye

YouTube Video पर views कैसे लाए ? 🤔


वीडियो तो बना लिया हमने अपलोड भी कर दिया लेकिन नए यूट्यूब चैनल में न्यूज़ नहीं आते यूट्यूब वीडियो पर अपने व्यूज कैसे लाएं तो इसका जवाब है दोस्तों शुरुआत में आपको अपनी वीडियो को शेयर करना पड़ेगा अब आप कहोगे यह तो हमें पता है यार लेकिन दोस्तों शेयर कैसे करोगे लोग अपनी वीडियोस को गलत तरीके से शेयर करते हैं तो आइए जानते हैं शेयर करने का सबसे सही तरीका कौन सा है।

Youtube Channel Kaise Banaye


यूट्यूब वीडियोस को शेयर करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपने जिस टॉपिक पर अपना चैनल बनाया है मान लेते हैं हम लोगों ने टेक चैनल बनाया है तो आपको Facebook ग्रुप Instagram पर और भी जितने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे Linkdin हो गया Quora हो गया ट्विटर हो गया Telegram हो गया WhatsApp हो गया इस तरह के प्लेटफार्म पर अपने वीडियोस को शेयर करना है

Youtube Channel Kaise Banaye

लेकिन शेयर आपको किसके साथ करना है आप सभी लोग को तो शेयर नहीं ना करोगे आप का चैनल है Tech से रिलेटेड और आप किसी ऐसे इंसान को शेयर कर रहे हो जिसे टेक पसंद नहीं है जो खाने बनाने की वीडियो देखता है कि खाना कैसे बनाते तो वो आदमी आपका वीडियो नहीं देखेगा। तो आपको अपनी वीडियोस को इंटरेस्टेड पर्सन तक पहुंचाना है तो आप फेसबुक में ऐसे ग्रुप ज्वाइन करो जो कि टेक्स्ट से रिलेटेड हो जहां पर लोग टैक्स देखना पसंद करें

वीडियो शेयर करने का सबसे अच्छा तरीका जिससे हंड्रेड परसेंट आपको भी और आने के चांस है।

Youtube Channel Kaise Banaye

आप बड़े बड़े Youtuber को इंस्टाग्राम फेसबुक पर फॉलो कर लो जिस रिलेटेड आपने अपना चैनल बनाया है तो आप कोई भी Youtuber को फॉलो कर लो जो टेक रिलेटेड वीडियो बनाता हो उसे फॉलो करने के बाद आप उसके फॉलोअर्स को देखो जाकर के इंस्टाग्राम पर या फिर फेसबुक पर किस-किस ने उसको फॉलो किया है तो आप भी उसको फॉलो कर लो किसको फॉलो करना है जो बड़ा क्रिएटर है उसके Followers को आपको फॉलो कर लेना है।

Youtube Channel Kaise Banaye


और फॉलो करके एक छोटा सा इनबॉक्स में मैसेज करना है कि मैं भी कुछ इसी तरह के वीडियोस बनाता हूं अगर आपको इंटरेस्ट है तो आप जरूर एक बार देखे और अपना लिंक सेंड कर दो जबरदस्ती नहीं करना आपको कि आपको देखना ही पड़ेगा नहीं तो वो इर्रिटेड़ हो करके वह डिलीट कर देगा आपका मैसेज , इससे क्या होगा आपके शुरुआती के लगभग 50 से 100 सब्सक्राइबर आ जाएंगे इंस्टाग्राम फेसबुक के थ्रू क्योंकि आपने Tech से रिलेटेड आदमी को अपने चैनल के बारे में बताया है।

यह तो आपको समझ आ गया किस तरह से शेयर करना है लेकिन सिर्फ शेयर के भरोसे ही नहीं रहना है कुछ खुद भी करना है आइए जानते हैं और क्या तरीके है यूट्यूब पर व्यूज लाने के।

वैसे तो यह फ्री तरीका है जिससे आप फ्री में भी यूज ला सकते हो लेकिन अगर आपको पैसे देकर के Views लेना है तो आप AdWords की मदद ले सकते हो जिससे आप अपनी यूट्यूब वीडियो का ऐड दिखा सकते हो लोगों को लेकिन इसमें आपके पैसे लगेंगे और एडवर्ड से आया हुआ views का watchtime काउंट नहीं होगा।

लेकिन मैं तो यह कहूंगा की paid तरीके से अच्छा फ्री तरीका है। और एक तरीका है views लाने के मैं आपको बताता हूं यह सबसे अच्छा तरीका है।

Seo Optimize Content


आपको अपने वीडियोस पूरी Research करके बनानी है मतलब की आप जो भी वीडियो बना रहे हो जैसे कि Example लेते हैं Youtube Par Grow Kaise Kare आप यह वीडियो बना रहे हो , तो कितने लोगों ने यह वीडियो ऑलरेडी बना कर रखी है यह आपको चेक करना है क्या वह बड़े क्रिएटर है जिन्होंने वीडियो बनाई है इसका सर्च वॉल्यूम कितना है लोग कितना सर्च करते है

Youtube Channel Kaise Banaye

इस तरह से आप रिसर्च करें पहले तो आपको शुरुआत में कुछ Low Competition वाले कीवर्ड पर वीडियो बनानी है जिस पर Competetition थोड़ा Low हो जिस पर आप रैंक जल्दी कर पाओ यूट्यूब पर , जब कोई बंदा यूट्यूब पर सर्च करता है तो उसको पहले में जो 5 से 10 रिजल्ट आती है वह उसी को देखता है

Youtube Channel Kaise Banaye

तो आपको भी कुछ ऐसा करना होगा कि आपकी वीडियोस यूट्यूब के पहले ही 10 वीडियोस के अंदर में आए तो इसके लिए आपको प्रॉपर SEO ऑप्टिमाइज टाइटल लिखना है जो कि लोग सर्च करते हैं यूट्यूब पर अपने डिस्क्रिप्शन में भी ऐसे ही करना है और अच्छे से Tags लगाने हैं ताकि दोस्तों कोई भी सर्च करें तो आप का वीडियो YouTube के टॉप टेन वीडियोस के अंदर आ जाए फिर आपको भर भर के views आपको मिलेंगे। तो दोस्तों Seo के बारे में नेक्स्ट पोस्ट में मैं बात करूंगा कि आप Seo कैसे करोगे और यह Seo क्या होता है।

Youtube Channel Kaise Banaye

इसके बारे में पूरी जानकारी नेक्स्ट पोस्ट में मैं आपको देने वाला हूं इसलिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कर ले नीचे में ईमेल सब्सक्रिप्शन का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी दे करके सबमिट कर सकते हो जिससे कि मैं जब कोई भी पोस्ट करूं नेक्स्ट पोस्ट Seo कैसे करें यूट्यूब पर जिससे आपको views आये इसके ऊपर आने वाला है यह भी पोस्ट आपके सीधा ईमेल में पहुंच जाएगा। तो इसके लिए आप जरूर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके रखो तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा जरूर कमेंट करें।

Youtube Channel Kaise Banaye

Conclusion :- 


आज हमने सीखा यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें और यूट्यूब वीडियोस पर व्यूज कैसे लाएं यूट्यूब वीडियोस को कहां शेयर करें और यूट्यूब वीडियोस को कैसे शेयर करें।

तो इस आर्टिकल में अगर आपको कोई कमी लगती है तो आप हमें जरूर कमेंट करें और मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अब जरूर कमेंट करके हमें बताएं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया और इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें नीचे में ईमेल सब्सक्रिप्शन का एक बटन आप को दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें और अपना ईमेल आईडी दे करके जरूर सब्सक्राइब करें आप लोगों का धन्यवाद यह आर्टिकल पढ़ने के लिए।



Rate this post

Leave a Comment