Business Ideas In Hindi | कम लागत में ज्यादा मुनाफा

क्या आप भी 2022 में एक करोबार (business) की शुरुआत करना चाहते है। तो आज हम आपको बतायेगे की कैसे एक कारोबार (business) को चुना जाए जिसमे कम लगत और मुनाफा ज्यादा हो। हम बस आप से इतना ही कहना चाहेगे, कोई भी कारोबार (business) बिना मेहनत के सफल नहीं होता। अगर आप किसी भी कारोबार (business) में पैसा लगाये हो, तो आप को उसके साथ साथ मेहनत भी करना होगा अपना टाइम भी देना होगा।

Table of Contents

Business ideas in hindi

Business Ideas In Hindi

1.Catering Business (कैटरिंग का व्यवसाय)

कैटरिंग का बिज़नेस (catering business) का करोबार (business) एक ऐसा काम है। जिसमे आप शादी, पार्टी, जनम दिन की पार्टी इत्यादी। जहा पर ढेर सारे लोगो को निमंत्रण जाता है, और एक अच्छी खासी भीड़ हो जाती है, और उनके खने, पिने का इंतज़ाम किया। ऐसी जगह पर ज्यदातर खाना बनाने वाले, कुर्सी, टेंट, टेबल, कच्चे माल की खरीद, बर्तनों आदि। इन सभी चीजों का आपको इंतजाम करना होगा, जब भी किसी को कोई भी ऐसा फंक्शन हो, तो आप वह पर पहले से ही बात करके, अपने कारोबार (business) को धीरे धीरे कुछ शालो में बहुत उचाई पर ले जा सकते है।Business ideas in hindi

2.coaching class (कोचिंग क्लास)

अब आप अगर पढ़े लिखे है, और आप चहते है, अपनी पढाई को आगे बढ़ाना चाहते है। तो आप अपने से निचे class वाले बच्चो को पड़ा कर कुछ पैसे कमा सकते है। इससे होगा ये क आपकी पढाई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और आपको कुछ पैसे भी मिल जायेंगे साथ में बहुत साड़ी जानकारी। कहावत है, ज्ञान को जितना बटोगे उतनी ही बढेगा।Business ideas in hindi

3. Mobile Repairing Shop (मोबाइल रिपेयरिंग शॉप)

दोस्तों अगर अपको phone repairing करना आता हैं। तो आप एक छोटा सा मोबाइल शॉप खोल सकते हैं, और आप चाहो तो आप धीरे धीरे अपने mobile shop को बहुत ऊंचाई पर। लेकर जा सकते हैं। उसके लिए अपको मोबाइल repairing tool, mobile repairing kit, बड़ी बड़ी मशीन को अपने शॉप में लगाना होगा। जिससे आप के पास दूसरे मोबाइल दुकान वाले भी आपके पास आए, और इस तरह से आपके पास ग्राहक और ऐसे दुकानदार भी आयेंगे जिनके पास बड़ी मशीन नहीं हैं। इससे अपको अपने व्यापार (business) में और जल्दी तरक्की मिलेगी।
Business ideas in hindi

4. Parking (पार्किंग)

अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं। जहां पर ज्यादा जनशख्या हैं, और वहा पर उतनी ही मत्रा में बाइक भी हैं। तो बस अपको इतना करना हैं। एक ऐसी जगह जमीन लो या फिर आपकी पहले से उस जगह पर जमीन ही तो और अच्छा हैं, और आप एक अच्छा parking स्टैंड बना सकते हो।
Business ideas in hindi

5. Clothing Business (कपड़े का व्यापार)

देखा जाए तो कपड़ा एक ऐसी जरूरत है। इंसानों के लिए फिर चाहे गरीब हो या अमीर कपड़ा तो जरूर खरीदेंगे, और वही हमारे हिंदुस्तान में इतनी जनसंख्या हैं, की जिस किसी का भी कपड़े का व्यापार (business) है। फिर चाहे वो एक छोटा सा व्यापार (business) हो या बहुत बड़ा। कमाई तो दबा कर होती हैं। आप चाहो तो एक छोटा व्यापार (business) शुरू करके बहुत ऊंचाई तक जा सकते हो।
clothes Business ideas in hindi

6. Computer Repairing (लैपटॉप रिपेयरिंग) 

Business Ideas In Hindi

अगर आप कंप्यूटर रिपेयरिंग करना जानते हैं। तो यह व्यापार (business) आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। आप कहीं और काम करने की बजाय अपना खुद का एक छोटा सा दुकान डाल सकते हैं। जिसमें आप कंप्यूटर रिपेयरिंग कर सकें। बस आपको एक अच्छी जगह ढूंढनी होगी जहां पर लोग अक्सर करके चीजों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। मतलब मार्केट जैसी जगह होनी चाहिए या फिर मार्केट में मिल जाए, तो आपके लिए और अच्छा होगा। और अगर आप यह काम नहीं जानते तो पहले आप कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम अच्छी तरह से सीख ले, इस काम को सीखने में अपको कम से कम आपको 6 महीने से 8 महीने तक लगेंगे। अगर आप पैसे देकर कोई कोर्स करते है, तो इसे आप जल्दी और अच्छी तरह से सीख जाएंगे।
best Business ideas in hindi, Small business ideas in hindi

7. General Store (किराना स्टोर) 

दोस्तों हर रोज आप कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए आप चीजें खरीदते होंगे। जैसे तेल, चावल, आटा, दाल, गेहूं, चीनी, साबुन, मसाला और भी बहुत चीज जो आपकी रोज मर्रा की जिंदगी में काम आते हैं।
आप जिस दुकान से इन चीजों को खरीदते हैं। उन्हें किराना स्टोर कहा जाता है। अगर आप इस व्यापार को शुरू करना चाहते हैं। तो इसके इसमें आपको कम से कम 5  से 8 लाख लगाने पड़ेंगे, और आप एक अच्छा खासा किराने का दुकान चला सकते हैं, आप चाहो तो धीरे-धीरे इसको और भी आगे लेकर जा सकते हो जैसे जैसे आपको इस व्यापार में फायदा नजर आए। बस अपको अच्छे होलसेलर से पकड़ बनानी होगी। जिससे अपको चीज काम दामों पर मिल सकें।
Business ideas in hindi

8. Bakery Business (बेकरी) 

दोस्तों बैटरी में ज्यादातर तोस, बटर, खारी, पाव, वगैरह ही बनाए जाते हैं। अगर आप चाहो तो तोस, बटर के अलावा बिस्किट, ड्राई स्वीट्स, केक आदि। चीजे बना सकते है। बस आपको एक अच्छा हलवाई चाहिए। जो इन चीजों को बनाने का माहिर हो, और उसके बाद अपको बस कस्टमर की जरूरत है। जो आपकी बनाई हुई चीज खरीदे। इसके लिए अपको मार्केट में दूकान दार से मिलना जुलना होगा। उनको बताना होगा, की आप क्या क्या चीज रखते है। शुरुआत में आप चीज को काम दाम में ही बेचे जब आपकी मार्केट में अच्छी पहचान हो जाए तो आप दाम बड़ा भी सकते हैं।
Business ideas in hindi, low investment business ideas in hindi 
 
9.Tea (चाय)
बात करे चाय के बिजनेस के बारे में, तो चाय एक ऐसी चीज है जो हर इंसान को चाहिए फिर दुख हो, या दर्द हो, या कोई खुशी हो, या कोई ऐसी जगह हो जहां पर लोग घूम रहे हो, हर किसी को चाय चाहिए ही चाहिए।
लेकिन चाय बनाना भी इतना आसान काम नहीं है, चाय भी आपको थोड़ा सीखना होगा, आप इसको पहले सीखे, चाय कैसे बनाई जाता है। मतलब एक ऐसी चाय जिसको पी कर लोग। बिना पीए रह न पाए। उसके बाद आप चाय का एक tea centre खोल सकते है। यह भी आपके लिए यह एक बहुत अच्छा business idea होगा।
agriculture Business ideas in hindi

10. Pets Food Store (जानवरों के भोजन की दुकान) 

आजकल जानवरों और पक्षियों को पालना आम होता जा, रहा है। मतलब हर कोई चाहता है, कि उसके घर में एक अच्छा पालतू जानवर हो, या पालतू पक्षि।

जानवरों और पक्षियों को पालने के लिए उनको सही समय पर खाना भी देना जरूरी होता है, और सही खाना भी देना जरूरी होता है। उसके लिए आप जानवरों के भोजन की दुकान खोल सकते हैं। आजकल तो बहुत लोग फिश फार्मिंग भी करते हैं,  और फिश फार्मिंग के लिए जो खाना होता है। वह ज्यादा मात्रा में खरीदा जाता है। तो आप चाहो तो फिश फार्मिंग के लिए भी विधाए रख सकते हैं, पालतू जानवरों के भोजन के साथ। लेकिन आप इससे पहले थोड़ा जानकारी लेले तो आपके लिए ये और आसान होगा।
Business ideas in hindi

11. Electronic Store (इलेक्ट्रॉनिक स्टोर)

आजकल इलेक्ट्रॉनिक्स की मार्केट में बहुत ज्यादा मांग बढ़ती जा रही है। जैसे:- फ्रीज, टीवी, एसी, कूलर, स्पीकर, ओवन, टोस्टर, मिक्सर, पंखे, लाइट्स, RGB लाइट ईत्यादि इन चीजों का मार्केट मैं बहुत जी ज्यादा डिमांड होता जा रहा है।
बस अपको थोड़ा सा ज्यादा पैसा इन्वेस्ट  करना होगा। एक अच्छे होलसेलर को ढूंढना होगा की कहा से सस्ता मल मिलेगा। इससे अपको फायदा यह होगा आपा शुरू शुरू में चीजों को सस्ते मैं बेच कर अपने ग्राहक बना सकते है।
Business ideas in hindi

12. Solar Business (सोलर बिज़नेस)

देखा जाए तो हाल ही के दिनों में एनर्जी की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोग जैसे जैसे जागरुक हो रहे हैं। वैसे वैसे उनको electronic चीजों को इस्तेमाल करने में ओर मजा आ रहा है। लोग यह भी चाहने लगे है, की light bill से कैसे बचे। देखा जाए तो इसका एक ही समाधान है, और वो है सोलर सिस्टम।
आप चाहो तो लोगो की डिमांड को पूरा कार सकते हो। इससे अपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी, और लोगो की जरूरतें भी पूरी हो जाएगी।
अपको किसी ऐसे solar provider से contect करना होगा जो। Solar को अच्छे दामों मैं provide कर सकें। बस अपकी solar fitting आना चाहीए। या फिर आपके पास एक ऐसा  वर्कर हो जो इस काम को बड़ी हो आसानी से कर सकें।
Business ideas in hindi

13. Fitness centre (फिटनेस सेंटर)

आजकल के नौजवान fitness के पीछे बहुत ज्यादा भागते हैं, और फिटनेस होना भी बहुत जरूरी है। जिसे हमे कोई बीमारी ना हों और हमारा स्वस्थ भी अच्छे रहे।
आप चाहो तो एक gym भी खोल सकते बस अपको 2 या 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
• पहला आपके पास ऐसी जगह होनी चाहिए जहा पार आप कम से कम 20 या 30 लोगो को सीखा सको।
• दूसरा यह है, अपको gym खोलने से पहले फिटनेस की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए।
• Fitness की जानकारी कैसे हासिल करे, अपको कुछ नही करना है। बस आप एक या डेढ साल जिम जून कार्लो, और अच्छी तरह से हर चीजों को सीखो, और इसके बाद आप एक fitness center खोल सकते हो।
Business ideas in hindi

14. Event Management (इवेंट मेनेजर)

दोस्तों बात करे हिंदुस्तान की तो यहां, हमारे देश में अक्सर करके सदी, पार्टी और कोई ना कोई इवेंट होते रहता है। जहां पर कई वर्कर की जरूरत पड़ती है।
कारण तो यह है। ऐसे event पर ज्यादा तर काम खुद ही करना पड़ता है। लेकिन अगर आप किसी को ऑफर दो की आपका ये सारा काम मैं देखलूंगा। आप बस इस बदले हमे पैसा दे देना।
देखा जाए तो यह एक अच्छा बिजनेस मॉडल है। जो बहुत जल्दी grow हो सकता है। अगर अपको करना है। तो आप इस टॉपिक पार और research कर सकते है।
Business ideas in hindi

15. Beauty Parlour Business (ब्यूटी पार्लर)

अगर आप एक महिला है तो आप एक अच्छा सा baeutician course करे। जिसको करने में आपको कम से कम 3 या 6 महीनों का समय लगेगा। जब आप को एसा लगे की आप इस लायक हो गई है, की आप एक beauty parlour को संभाल सकती है।
तो आप अपना खुद का एक beauty parlour खोल सकती है। इसके साथ साथ आप दूसरों को सिखा भी सकती है। उनसे कुछ teaching charges लेकर। जिस तरह आपने कही सिखा था।
Business ideas in hindi

Business Ideas In Hindi

16. Interior Decorator (इंटीरियर डेकोरेटर)

आज कल कोन नही चाहता की उसका घर, ऑफिस, दूकान का look अच्छा दिखे।
और इस कमी को पूरा करता है, Interior designer. दोस्तों interior designer का कोर्स करके, आप एक business start कर सकते हो।
इससे लोगो की मदद भी हो जाएगी, और अपको पैसे। भी मिल जाएंगे।
Business ideas in hindi

17. Real Estate Agent (रियल एस्टेट एजेंट)

देखा जाए तो real estate का बिजनेस बहुत फायदे वाला है। लेकिन इस बिजनेस में घुसना भी बहुत मुस्किल है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसे coustomer की जरूरत होगी जो घर बेचना चाह रहे है।
वही दुसरी तरफ एक ऐसा ग्राहक चाहिए जिसको घर खरीदना है। इस काम को शुरू करने के लिए अपको अपना प्रचार करना होगा। की हम घर खरीदवाते और बेचवाते है।
दोस्तों इस बिजनेस में खाली घर ही नही बल्कि लैंड, होम, होटल, प्लॉट, business एरिया, मार्केट एरिया और भी बहुत सी मांगे होती है। ग्राहक की बेचने और खरीदें।
बस आपका काम इतना है। एक बेचने वाले को दूसरे खरीदें वाले से जोड़ना है। अगर डील पक्की हो गई तो, अपको 1% से 2% तक का commission दोनो तरफ से मिल जाएगा।
Business ideas in hindi

18. Breakfast Corner Shop (नाश्ते की दूकान)

आज के समय में लोग इस बिजनेस को करके लाखो रुपए कमा लेते है। क्यू की आज कल लोगो फास्ट food, easy food, कुछ चटपटा चाहीए होता है, और लोग इसके लिए 100 रुपए तक पैसे दे देता है। जो की बहुत कम आज कल तो पिज्जा, बर्गर, चाइनीज, मोमोज कैसे फास्ट फ़ूड को 300 से 500 रूपए तक बेचा जाता है।
तो सोचिए आपका बिजनेस तो 100 से 200 रूपए का ही fast food लोगो को provide करेंगे।
Business ideas in hindi

19. Candle Making (मोमबत्ती बनाना)

दोस्तों Candle making business एक ऐसा टिकाऊ business है। जो बहुत ही टिकावी और डिमांड के साथ मार्केट में चल रहा है।
इसकी डिमांड बिजली जाने की वजह से नहीं, बल्कि decoration में इस्तेमाल किया जाता है। हमारे देश में तो हर महीने कोई ना कोई त्योहार होता ही रहता है।
Business ideas in hindi

20. Incense Stick Business (अगरबत्ती का बिज़नेस)

अगरबत्ती के बारे में बात करे तो यह लगभग हर धर्मो में इस्तेमाल किया जाता है। इस business में सबसे अधिक फायदा के साथ साथ कम लगत का भी एक रास्ता है।
आप चाहें तो खुद से अगरबत्ती बना बेच सकते है। अगर अपको अगरबत्ती नहीं बनना आता तो आप youtube पर देख कर सीख सकते है।
Business ideas in hindi

21. Dry Vegetable Shop (सूखी सब्जी की दुकान)

बात करे तो आजकल सुखी स्बाहिजियो का भी craze बढ़ता जा रहा।
दोस्तो सुखी सब्जियां अक्सर करके मार्केट में देखने को बहुत कम मिलती है। लेकिन लोग इसकी डिमांड ज्यादा करते है।
आप चाहो तो इसके ऊपर और research करके इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।
Business ideas in hindi

22. Plant Shop (पौधों की दुकान)

दोस्तों plant का मतलब तो पौधा होता है। लेकिन हम उस पौधे के बारे में बात कर रहे हैं, जो पौधा असल में असली है,ही नहीं। जी हां हम बात कर रहे है, नकली पौधों की दुकान के बारे में, नकली पौधा दोस्तों आजकल ज्यादातर वीडियो क्रिएटर्स खरीदते हैं, और बहुत से ऐसे लोग हैं। जो अपने घरों में सजावट के लिए भी खरीदते हैं। ऑफिस में सजावट के लिए भी खरीदा जाता है।
तो आप एक plant शॉप भी खोल सकते हैं। जहां पर आप नकली पौधों को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको पौधे बनाने वाले मैन्युफैक्चर से कांटेक्ट करना होगा, और वह मैन्युफैक्चरर ऐसा होना चाहिए जो आपको सस्ते दाम में और अच्छे पौधे दे सके। आप इसको इंटरनेट पर भी सर्च कर सकते हैं। इंटरनेट की सहायता से आपको और आसानी से अच्छे पौधे बनाने वाले या बेचने वाले व्यापारी (busimessman) मिल जाएंगे।Business ideas in hindi

23.Vehicle Wash Shop (वाहन धोना)

गाड़ीयो को धोना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन आज लोग सोचते है। जैसे हम पेट्रोल और डीजल गाड़ियों में डलवाते है। वैसे ही क्यू ना, हमारी गाड़िया भी कही धुल जाती। जिस काम को आप पूरा कर सकते हो।
बस आपको एक अच्छी वाटर प्रेस्सर वाली मशीन लेनी होगी, और थोडा सी जानकारी ताकि जब आप किसी के vechicle को कोई नुक्सान न पंहुचा दे, या फिर आप कही पर कुछ दिन vechicles को धोने का काम करके सिख सकते है.
Business ideas in hindi

24. Dry fruits (ड्राई फल)

सूखे फलों की मांग तो सदियों से चली आ रही है। क्यू की ये ऐसा बिजनेस है। जो बहुत ही standard लाइन में आता है।
अगर आप अच्छा dry fruits लोगो को बेचते है। तो आप अच्छे से अच्छा फायदा कमा सकते हैं।
बस अपको इसकी अच्छी जानकारी होनी चहिए। ड्राई फ्रूट्स में काजू, बादाम, मेवा, किसमिस, अखरोट और भी बहुत कुछ।
Business ideas in hindi

25. juice (जूस)

जूस का शॉप खोलने के लिए आपको बस एक मचिने की जरूरत है, जो आज कल मार्किट में बड़ी आसानी से मिल जाती है। लेकिन अगर आप पहले सोच ले की आपको कोन सा जूस बेचना है।
जैसे:- सेब, आम, स्टोवेरी, नारंगी, अमरुद आदि। इन सभी फलो के जूस आप एक साथ बेच सकते है। फ्लेवर के तोर पर लेकिन अगर आपको अगर कोई एक ही फल का जूस बेचना है।
जैसे:- गन्ने का जूस, अनानास का जूस इन जैसे फलो को ज्यादातर अलग ही बेचा जाता है। जैसा अगर कोई गन्ने का जूस बच रहा है। तो उसके पास आपको खली गन्ने का ही जूस मिलेगा। ऐसे जूस शॉप आपको मुंबई, दल्ली, कोल्कता, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में देखने को मिल जाता है, और ऐसे जूस बेचने आलो का फायदा बहुत ही, बड़े मात्रा में होता है।  यह business मॉडल आपके लिए एक सफल business साबित हो सकता है। आप इस business को जरूर try  करे।
Business ideas in hindi

जरूरी जानकारी:- दोस्तों अगर आपको और articale पड़ना हो तो हमारे website पर जाए अगर आपका कोई भी सवाल हो तो comment box में जरूर पूछे। धान्येवाद…

इन 5 आर्टिकल को जरूर पड़े इससे आपकी जिंगदी में कुछ करने का उत्साह आएगा।
1. सुपर कंप्यूटर क्या होता है। super computer kya hota hai in hindi… 
2. Blockchain technology क्या होती है आखिर कैसे काम करती है…
3. डिसप्ले कैसे काम करता है, display kaise kaam karta hai in hindi…
4. Ram ka full form kya hai | Ram And Rom की पूरी जानकारी
5. Crypto Currency Kya Hai, पूरी जानकारी…

और पढ़े…

  • i. क्या आप भी घर बैठे online paise कमाना चाहते है…
    तो आज मैं आपलोगों को घर बैठे Online Paise कमाने का तरीका बताऊंगा वो भी Without Investment, दोस्तों २०२२ में ऑनलाइन पैसा कमाना पहले के मुकाबले थोडा मुश्किल है लेकिन न मुमकिन नहीं आप थोड़ी मेहनत कर के online paise kama सकते है, लेकिन कैसे
    आगे पढ़े…..

ii. Affiliate Marketing Kya Hai…
लाखो रूपये कमाने का फार्मूला
दोस्तों Affiliate Marketing बहुत तरीकों से किया जा सकता है आप एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में भी कर सकते हैं जिसमें आप एक भी रुपए बिना खर्च किए दूसरों के सामान को बेच कर लाखों रुपए कमा सकते हैं, और पढ़े…..


FAQ

गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

1. गावँ में आप किराने की दुकान खोल कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
2. गावँ में आप मोबाइल रिचार्ज ज़ेरॉक्स तथा ऑनलाइन साइबर खोल के अच्छे पैसे कमा सकते है।

सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

1. मास्क बनाने का बिज़नेस शुरू करके आप सफलता की और बढ़ सकते है।
2. कपड़े का बिज़नेस
3. और बिज़नेस के बारे में पोस्ट के अंदर में बताया गया है।

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

1.टिफिन सर्विस का बिज़नेस
2.किराने की दुकान खोल कर आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
3.अचार पापड़ का बिजनेस
4.अगरबत्ती का व्यापार
5.ऑनलाइन बिजनेस
6.मसालों का व्यापार
7.चाय पत्ती का व्यापार
8.अगरबत्ती का व्यापार

बिना पूंजी के व्यापार कैसे करें?

बिना पूंजी के बिजनेस करने के लिए आप internet का उपयोग कर सकते है जैसे :- YouTube चैनल बना कर उसमें वीडियो डाल कर आप पैसे कमा सकते है और भी अन्य तरीके मैने अपने इस वेबसाइट में बताये है।

 

Rate this post

Leave a Comment